कोडरमा, 09 नवम्बर : रामपुर बसरिया रोड पर आरगारो गांव के समीप दिलावर चौक स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से सोमवार को तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े 90 हजार रुपये लूट लिए गए। सोमवार को दिन के लगभग 01 बजे तीन युवक स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे और चाकू व पिस्टल का भय दिखाकर केंद्र के संचालक मुन्ना कुमार से मारपीट कर 80 हजार रुपये व एक महिला ग्राहक से 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाह प्रयाग यादव ने बताया कि पल्सर बाइक पर दो युवक व एक स्पलेंडर से एक युवक उतरकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मुन्ना कुमार को अपने कब्जे में ले लिया और लूटपाट करने का प्रयास करने लगे। मुन्ना कुमार के विरोध करने पर चाकू व अन्य औजार से उसके सर पर वार कर दिया, जिससे मुना कुमार जमीन पर गिर गए। प्रयाग यादव ने बताया कि उसने जब विरोध किया तो अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दिया। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मुन्ना कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया। घटना की सूचना पा कर तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह, चंदवारा थाना के एसआई रामेंद्र सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।