रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीम का कप्तान होने के नाते पहला टीका लेकर इसकी शुरुआत करेंगे ताकि लोगों में टीके को लेकर कोई शंका न हो। साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान से नहीं डरने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों से होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज वैक्सीन की पहली खेप राज्य में आ गई है। 1.62 लाख डोज झारखंड को प्राप्त हुई है। शुरुआती दौर में राज्य के 1.31 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। इसके अलावा रामगढ़ और नामकुम के मिलिट्री सेंटर में भी वैक्सीन भेजी जाएगी। टीकाकरण के लिए राज्य में 129 केंद्र बनाए गए हैं।