साहिबगंज : बरहेट थाना क्षेत्र के सारजमघुटू में भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड के कर्मचारी से लूट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मिथुन मंडल (30) , नेपाल गोराई (27) , संजय मंडल (23) और जग्गू रजवार (35) शामिल हैं।
यह जानकारी गुरूवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर बरहरवा डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया गया कि विगत 20 फरवरी को फाइनेंस कंपनी के कर्मी रोहडा सनमनी गांव से कलेक्शन लेकर लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने कर्मी से ₹152293 लूट लिए।